दो बूँद सावन की -
एक सागर की सीप में टपके और मोटी बन जाए
दूजी गंदे जल में गिरकर अपना आप गंवाए
किसको मुजरिम समझे कोई , किसको दोष लगाये।
दो कलियाँ गुलशन की -
एक सेहरे के बीच गुंधे और मन ही मन इतराए
एक अर्थी की भेट छाडे और धूलि में मिल जाए
किसको मुजरिम समझे कोई , किसको दोष लगाये।
दो सखियाँ बचपन की -
एक सिंहासन पर बैठे और रूपवती कहलाये
दूजी अपने रूप के कारण गलियों में बिक जाए
किसको मुजरिम समझे कोई , किसको दोष लगाये।
No comments:
Post a Comment