Saturday, November 1, 2008

jeevan ke safar me

जीवन के सफ़र मेँ राही
मिलते हैँ बिछड जाने को
और दे जाते हैँ यादेँ
तनहाई मे तडपाने को

ये रूप की दौलत वाले
कब सुनते हैँ दिल के नाले
तकदीर न बस मे डाले
इनके किसी दीवाने को

जो इनकी नजर से ख़ेले
दुख पाये मुसीबत झेले
फिरते हैँ ये सब अलबले
दिल ले के मुकर जाने को

दिल ले के दगा देते हैँ
एक रोग लगा देते हैँ
हँस हँस के जला देते हैँ
ये हुस्न के परवाने को

अब साथ न गुजरेँगे हम
लेकिन ये फ़िजा रातोँ की
दौहराया करेगी हरदम
इस प्यार के अफ़साने को

-जीवन के सफ़र मेँ राही
मिलते हैँ बिछड जाने को
और दे जाते हैँ यादेँ
तनहाई मे तडपाने को

No comments:

Post a Comment